गया जिले के बेलागंज और चाकन्द थाना क्षेत्रों में बाइक चोरी की घटनाएँ लगातार बढ़ती जा रही हैं। लगातार हो रही चोरी की वारदातों से स्थानीय लोगों के बीच दहशत का माहौल व्याप्त है।

बेलागंज में फतेहपुर से बाइक चोरी
बेलागंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर गाँव में विकास शर्मा के घर के बाहर खड़ी बाइक को अज्ञात चोरों ने देर रात चोरी कर लिया। सुबह बाइक गायब मिलने पर परिवार और ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। लोगों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने तथा चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की है।
चाकन्द के महमुदाबाद में भी बाइक चोरी की पुष्टि
उधर, चाकन्द थाना क्षेत्र के महमुदाबाद गाँव में भी एक बाइक चोरी का मामला सामने आया है। चाकन्द थानाध्यक्ष शिवम कुमार ने बताया कि इस संबंध में मोहम्मद परवेज ने लिखित आवेदन दिया है। सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
दो और आवेदकों ने दी चोरी की जानकारी
इसके अलावा चाकन्द क्षेत्र के लखनो गाँव के मोहम्मद मुमताज तथा शादीपुर गाँव के मोहम्मद सरफराज ने भी अपनी-अपनी बाइक चोरी होने की जानकारी पुलिस को आवेदन के रूप में दी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच के बाद इन मामलों में भी एफआईआर दर्ज की जाएगी।
पुलिस ने बढ़ाई गश्त, कार्रवाई तेज
लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है। साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर कार्रवाई तेज कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस चोरी गैंग का पर्दाफाश किया जाएगा।












Leave a Reply