
खिजरसराय प्रखंड के जमुआवा पंचायत स्थित मध्य विद्यालय बारा में रविवार देर रात आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया। सोमवार सुबह जब शिक्षक विद्यालय पहुंचे, तो कार्यालय कक्ष का पूरा सामान जला हुआ पाया गया। आग में स्कूल के सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज और रजिस्टर पूरी तरह नष्ट हो गए।
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत होता है। उनके अनुसार, आग में दो कुर्सियाँ, सभी गोदरेज, गोदरेज में रखे वर्षों पुराने नामांकन पंजी, एमडीएम (मध्याह्न भोजन) रजिस्टर, स्टॉक रजिस्टर, और स्कूल का पूरा प्रशासनिक रिकॉर्ड जलकर राख हो गया।
प्रधानाध्यापक ने बताया कि कार्यालय कक्ष में ही विद्यालय का वर्तमान एवं पिछले वर्षों का पूरा रिकॉर्ड सुरक्षित रखा जाता था, जो अब पूरी तरह नष्ट हो चुका है। साथ ही स्कूल में रखा एमडीएम का चावल भी धुएँ और गर्मी से खराब हो गया है।
प्रशासन को दी गई सूचना
घटना की जानकारी तत्काल प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) और अन्य संबंधित अधिकारियों को दे दी गई है। स्कूल प्रशासन ने नुकसान का विवरण तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेज दिया है।
अगलगी की इस घटना से विद्यालय की प्रशासनिक व्यवस्था प्रभावित हुई है और महत्वपूर्ण दस्तावेजों के नष्ट होने से आगामी कार्यों में कठिनाइयाँ आने की आशंका है।












Leave a Reply