विधायक ने वजीरगंज में चार सड़कों का किया शिलान्यास

वजीरगंज(गया); विधानसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार जीत हासिल करने के बाद विधायक वीरेंद्र सिंह चार नई सड़कों का सौगात के साथ रविवार को पहली बार वजीरगंज पहुंचे। क्षेत्र में कई जगहों पर ग्रामीणों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने चारों ग्रामीण सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया तथा संबंधित अभियंता एवं संवेदक को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया।साथ ही उन्होंने सभी कार्यों को ससमय पूरा करने का भी सुझाव दिया। शिलान्यास किए गए चारों सड़कों की कुल लंबाई सात किलोमीटर है जो भिंडस चनंडीह रोड से बोधचक, तरवां बारा रोड से भंगोसा, वजीरगंज फतेहपुर रोड से उखाड़ा एवं जमुनापुर पोखर से जमुनापुर गांव तक जाने वाली सड़के हैं। सड़कों के शिलान्यास होने से संबंधित गांव के ग्रामीणों में काफी उत्साह था। विधायक ने ग्रामीणों से कहा कि गांव स्तर के सड़क सहित किसी भी प्रकार की समस्या हो तो हमसे बेहिचक मिलें। हमसे मिलने के लिए किसी भी बीचवान नेता या कार्यकर्ता की जरूरत नहीं है।आम आदमी अपनी बात सीधे हमें मोबाइल पर बताएं या आवास पर मिलकर अपनी समस्या को रखें। हमारी सरकार गांव स्तर पर सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार सहित सभी आवश्यक बिंदुओं पर तेज रफ्तार से काम करेगी। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष सतीश कुमार सिन्हा, रणजीत सिंह, समाजसेवी अर्जुन प्रसाद, डा अखिलेश, कुंदन सिंह, मदन साव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।