दहेज हत्या कांड के आरोपी गिरफ्तार, पुलिस का विशेष अभियान जारी

दहेज हत्या के गंभीर मामले में फतेहपुर थाना पुलिस ने एक आरोपी कृष्णकांत कुमार, ग्राम गुंधौल, थाना हिसुआ, जिला नवादा को छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। पुलिस लंबे समय से इसकी तलाश में थी। मामला 15 मई 2025 का है, जब वादी ने आवेदन देकर बताया था कि उसकी बेटी को उसके पति और ससुराल पक्ष द्वारा दहेज की मांग को लेकर लगातार गाली-गलौज, मारपीट तथा प्रताड़ित किया जाता था। बाद में परिजनों को सूचना मिली कि ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद फतेहपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। लंबित मामलों में फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष छापेमारी अभियान के तहत पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि मामले में शामिल अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है।