
वजीरगंज; थानाक्षेत्र के कुर्कीहार में शनिवार को पीएनबी के सीएसपी संचालक टिंकल कुमारी का 62 हजार रुपये बाइक सवार उचक्के ले उड़े।टिंकल कुर्कीहार में शाखा का संचालन करती है।वह अरैया डीह टोले की निवासी हैं।उन्होंने बताया कि ग्राहकों को भुगतना के लिए पंजाब नेशनल बैंक के वजीरगंज शाखा से मेरे ससुर हरिद्वार यादव पैसे लेकर ओटो से आ रहे थे। एक अपाची बाइक पर सवार दो युवक उनका पीछा करते हुए गांव तक आए और बिल्कुल सीएसपी के निकट पहुचकर जैसे ही वे ओटो से बाहर निकले कि उचक्के पैसे का बैग लेकर वजीरगंज की ओर भाग निकला।घटना की सूचना पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की है।इस संबंध में थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि पीड़ित का आवेदन मिला है जिसके आधार पर प्राथमिकी कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच करते हुए छान बीन में जुटी हुई है।देर शाम तक कोई सुराग नहीं मिली थी।












Leave a Reply