
पत्नी, बेटी और दामाद पर खेतीहर मजदूर की हत्या का आरोप, आंगन में दफन मिला शव; गांव में दहशत का माहौल
बिहार के गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के बेलारपुर गांव में गुरुवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब एक ग्रामीण के घर के आंगन से पुलिस ने एक अधजला और सड़ा-गला शव बरामद किया। मृतक की पहचान 45 वर्षीय महेश यादव के रूप में हुई है। पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि महेश की हत्या उसकी पत्नी, दो बेटियों और दामाद ने मिलकर की, और शव को घर के भीतर ही दफन कर सभी फरार हो गए।
घर में एक महीने से लगा था ताला
ग्रामीणों के अनुसार, महेश यादव के घर पर करीब एक महीने से ताला बंद था। घर से लगातार आती तेज दुर्गंध ने ग्रामीणों का शक गहरा कर दिया, जिसके बाद गुरुवार को गांव के कुछ लोग महेश के घर के पास पहुंचे। दुर्गंध असहनीय होने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना मोहनपुर पुलिस को दी। मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची।
पुलिस ने तोड़ा ताला, आंगन में मिली ताज़ी खुदाई की निशानियां
मोहनपुर थाना प्रभारी संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने घर का मुख्य ताला तोड़ा। अंदर प्रवेश करते ही आंगन में ताज़ा खुदाई के निशान दिखाई दिए। बदबू उसी स्थान से आ रही थी। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने लगभग डेढ़ फीट खुदाई की, जिसके बाद महेश का शव बरामद किया गया।
हत्या की बर्बरता – टूटा हुआ हाथ, टूटे हुए दांत, मुंह में कपड़ा
शव की स्थिति देखकर पुलिस ने साफ कहा कि हत्या बेहद क्रूर तरीके से की गई है।महेश का बायां हाथ टूटा हुआ था।मुंह के सारे दांत टूटे हुए मिले।मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था, जिससे आशंका है कि हत्या के दौरान उसे दबाकर रखा गया होगा।
शव को दफनाने के बाद आरोपित परिवार के लोग घर पर ताला लगाकर फरार हो गए थे।
पत्नी, दो बेटियां और दामाद हिरासत में
थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में हत्या में पत्नी, दो बेटियों और दामाद की भूमिका सामने आई है। सभी को मंगलागौरी थाना क्षेत्र से हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ जारी है।
उन्होंने कहा, “पूछताछ में कई महत्वपूर्ण बातें सामने आ रही हैं। हत्या की वजह घरेलू कलह भी प्रतीत होती है, पर पूरी सच्चाई जांच के बाद ही स्पष्ट होगी।”
शराब की लत थी, घर में होते थे विवाद
गांव के कुछ लोगों ने बताया कि महेश अत्यधिक शराब का सेवन करता था और नशे में अक्सर घर पर झगड़ा करता था।
गांव में दहशत और चर्चा
एक महीने से घर में बंद ताले और अब आंगन से शव मिलने के बाद गांव में दहशत का माहौल है। लोग हैरान हैं कि हत्या के बाद परिवार इतनी शांतिपूर्वक भाग कैसे गया और आसपास किसी को भनक क्यों नहीं लगी।












Leave a Reply