करियादपुर बाजार में अतिक्रमण पर प्रशासन सख्त, दुकानदारों को नोटिस तामील

टनकुप्पा प्रखंड के करियादपुर बाजार में फैले अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है। मंगलवार को अंचलाधिकारी (सीओ) ओम प्रकाश भगत और प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) अलीशा कुमारी ने संयुक्त रूप से बाजार का निरीक्षण कर दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने का आदेश जारी किया। अधिकारियों ने माइकिंग के माध्यम से लोगों को स्पष्ट चेतावनी दी कि सीमांकन के भीतर किए गए अतिक्रमण को जल्द से जल्द स्वयं हटा लें।
करियादपुर बाजार में वर्षों से बढ़ते अवैध निर्माण और फुटपाथी दुकानों के कारण सड़क काफी संकीर्ण हो चुकी है। इसके चलते बाजार में आए दिन जाम की समस्या गंभीर रूप ले चुकी है। नदी एवं पुल के पास किए गए अतिक्रमण ने स्थिति को और जटिल बना दिया है, जिससे लोगों की आवाजाही प्रभावित हो रही है। अतिक्रमण हटाने की घोषणा के बाद दुकानदारों में हड़कंप की स्थिति है, खासकर फुटपाथी दुकानदारों में चिंता अधिक देखी जा रही है।
सीओ भगत ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में अतिक्रमण के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। करियादपुर बाजार में लोगों को समय सीमा देकर अतिक्रमण हटाने का अवसर दिया गया है। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो प्रशासनिक स्तर पर बुलडोजर चलाकर कब्जा हटाया जाएगा।
बीडीओ ने बताया कि सरकारी भूमि की मापी कर सीमांकन का कार्य पूरा कर लिया गया है। अब किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई है कि इस कार्रवाई से बाजार में जाम और अव्यवस्था से राहत मिलेगी।