47 बटालियन सीआरपीएफ मुख्यालय में मेला, जवानों और परिजनों ने उठाया भरपूर आनंद

गयाजी। जेल परिसर स्थित 47 बटालियन सीआरपीएफ मुख्यालय में रविवार को मेला का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूरे परिसर का माहौल उत्साह, उमंग और रंगारंग गतिविधियों से सराबोर रहा। मेले का उद्घाटन कमांडेंट अवधेश कुमार तथा सीआरपीएफ परिवार कल्याण की अध्यक्षा राखी सिन्हा ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर किया। उद्घाटन के साथ ही मेला परिसर तालियों की गड़गड़ाहट और खुशियों की आवाज़ों से गूंज उठा।
कमांडेंट अवधेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि स्थापना दिवस जैसे विशेष अवसरों पर फेट मेला का आयोजन जवानों और उनके परिवारों को मनोरंजन, खुशी और सामूहिकता का मौका देता है। ऐसे आयोजन न केवल पारिवारिक माहौल को मजबूत बनाते हैं, बल्कि तनावमुक्त वातावरण भी प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ परिवार हमेशा एकजुट रहकर देशसेवा में समर्पित रहता है और ऐसे कार्यक्रम मनोबल को और ऊंचा करते हैं।
मेले में विभिन्न मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया, जिनमें म्यूजिक चेयर, बम ब्लास्ट गेम, मटका फोड़ जैसी गतिविधियों ने बच्चों से लेकर बड़ों तक सबका मन मोह लिया। हर प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों में गजब का उत्साह देखने को मिला। इसके अलावा मेले में लगाए गए लजीज व्यंजनों के स्टॉल पर लोगों ने भरपूर आनंद लिया। चाट, पकौड़ी, मिठाई और अन्य घरेलू व्यंजनों की खुशबू ने पूरे वातावरण को और स्वादिष्ट बना दिया।

कार्यक्रम में द्वितीय कमान अधिकारी आर.यू. शर्मा, मनोज सांगा, डिप्टी कमांडेंट उत्तम कुमार सहित अनेक अधिकारी, जवान और उनके परिवारजन मौजूद रहे। सभी ने सामूहिक रूप से इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया। मेला का यह आयोजन जवानों और उनके परिजनों की खुशियों को समर्पित रहा और सभी के चेहरे संतोष और उत्साह से खिल उठे।