
एक्साइज इंस्पेक्टर खुशबू कुमारी ने दी नशा से बचाव की महत्वपूर्ण जानकारी
गयाजी। इनरव्हील क्लब ऑफ गया के बैनर तले शहर के रमना रोड स्थित राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मद्य निषेध विभाग थाना सदर, गयाजी की एक्साइज इंस्पेक्टर खुशबू कुमारी उपस्थित थीं। कार्यक्रम की शुरुआत इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा दुर्वा सहाय द्वारा एक्साइज इंस्पेक्टर खुशबू कुमारी को बुके व

अंगवस्त्र देकर सम्मानित करने से हुई।सेमिनार में एक्साइज इंस्पेक्टर खुशबू कुमारी ने छात्राओं को नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव और उनसे बचाव के तरीकों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नशा समाज के लिए एक गंभीर समस्या बन चुका है और इससे युवाओं का भविष्य प्रभावित होता है। खुशबू कुमारी ने बताया कि जीविका दीदियों द्वारा गांव-समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए लगातार जन-जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, जिसका सकारात्मक प्रभाव भी दिखाई देने लगा है।उन्होंने छात्राओं से अपील की कि वे स्वयं नशे से दूर रहें और अपने परिवार तथा समाज को भी इसके प्रति जागरूक करें। कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों सहित विद्यालय की कई छात्राएं उपस्थित रहीं।













Leave a Reply