फतेहपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: भारी मात्रा में अंग्रेजी व देसी शराब बरामद, तस्कर फरार

फतेहपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अंग्रेजी और देसी शराब बरामद की। कार्रवाई के दौरान शराब तस्कर मौके से फरार हो गया। पुलिस के अनुसार झारखंड से शराब की तस्करी कर फतेहपुर क्षेत्र में आपूर्ति की जा रही थी।

अपर थानाध्यक्ष राम कृपाल यादव ने बताया कि यह कार्रवाई एसआई अमरेंद्र कुमार, एसआई चंदन कुमार और एसआई अंबुज कुमार के नेतृत्व में की गई। टीम ने कर्माताड़ गांव के पास विशेष निगरानी के दौरान R S कंपनी की 13.5 लीटर अंग्रेजी शराब, स्टर्लिंग रिजर्व बी7 कंपनी की 11.5 लीटर अंग्रेजी शराब तथा लगभग 300 लीटर देसी शराब बरामद की।

जब्त की गई सभी शराब को थाना लाकर सीज कर दिया गया है। पुलिस ने शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।