
गया। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (एमओईएफसीसी) की पहल के तहत 6 बिहार बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पंकज कुमार (कीर्ति चक्र) के निर्देशन में अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज, गया की 6/6 कंपनी द्वारा सोमवार को वृक्षारोपण एवं प्लास्टिक कचरा नियंत्रण विषयक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ कंपनी (SD/SW) के एएनओ एवं महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. धनंजय कुमार ने पौधारोपण कर किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. नजीर अख्तर, सहायक प्राध्यापक डॉ. नीरज कमल तथा 6 बिहार बटालियन एनसीसी के सुबेदार मेजर विक्रम सिंह,हवलदार सुशील कुमार, हवलदार धर्मेंद्र कुमार और सीएचएम तारा चंद उपस्थित थे। कार्यक्रम में कुल 75 एनसीसी कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
जागरूकता सत्र के दौरान डॉ. धनंजय कुमार ने प्लास्टिक कचरे के दुष्प्रभाव, उसके रीसाइक्लिंग के महत्व तथा प्लास्टिक के उपयोग में कमी लाने की आवश्यकता पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्लास्टिक प्रदूषण न सिर्फ पर्यावरण बल्कि मानव स्वास्थ्य पर भी नकारात्मक प्रभाव डालता है।महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. नजीर अख्तर ने वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पेड़ वायु को शुद्ध करते हैं, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करते हैं, तापमान नियंत्रित रखते हैं और जैव विविधता को सुरक्षित करते हैं। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण से बाढ़ एवं मिट्टी कटाव में कमी आती है और वन्यजीवों के लिए प्राकृतिक आवास का संरक्षण होता है।कार्यक्रम के दौरान कैडेट्स ने परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए और पर्यावरण संरक्षण हेतु संकल्प लिया। प्लास्टिक उपयोग को कम करने और स्वच्छ पर्यावरण के निर्माण का संदेश देते हुए कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।













Leave a Reply