तेज रफ्तार कार की टक्कर से युवक की मौत,एक गंभीरडोभी–पटना NH-22 पर हादसा,चालक फरार

सोमवार की रात डोभी–पटना NH-22 पर तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना बेलागंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर के पास हुई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों युवक अपने गांव कबीरपुर से एक तिलक समारोह में शामिल होने जा रहे थे। फतेहपुर के पास मुख्य सड़क पर पहुंचते ही सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी और चालक वाहन सहित फरार हो गया।

पुलिस जांच में जुटी

सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष (एएसआई) कमलेश पासवान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस फरार कार चालक की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि NH-22 पर तेज रफ्तार वाहनों के कारण दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। कई बार गति नियंत्रण और यातायात निगरानी बढ़ाने की मांग की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत और चिंता का माहौल है।