
टनकुप्पा प्रखंड के जगरनाथपुर पंचायत अंतर्गत परवलडीह परिजन के दाह संस्कार में गई महिला की आहर में डूबने से मौत हो गई। मृतक महिला फतेहपुर थाना क्षेत्र के चमरूचक निवासी लटन मांझी की पत्नी मुनेश्वरी देवी 55 वर्ष रहने वाली है। महिला परवलडीह अपने परिजन अर्जुन मांझी की मौत हों जाने पर शुक्रवार की सुबह दाह संस्कार के लिए गई थी। दाह संस्कार के बाद सभी महिलाएं दरीऔरा आहर में स्नान करने गई। स्नान करने के क्रम में पैर फिसलने से गहरा पानी में चली गई। वहां उसकी मौत पानी में दम घुटने से हो गई। साथ में रही महिलाएं चिल्लाई और परिजनों को बुलाई। जब तक लोग पंहुचते उससे पहले महिला की मौत हो गई। परिजन महिला को पानी से बाहर निकाली। शव को दाह संस्कार के लिए चमरुचक लाया गया है।













Leave a Reply