
गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र स्थित गोपालपुर ब्रिज के पास दो ट्रकों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एक ट्रक के ड्राइवर और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों केबिन में बुरी तरह फंस गए थे, जिन्हें गैस कटर की मदद से काटकर बाहर निकाला गया। इसके बाद दोनों को शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
ओवरस्पीड ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर
जानकारी के मुताबिक, ओवरस्पीड ट्रक ने आगे चल रहे ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। आगे वाले ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे आ रहे ड्राइवर को संभलने का मौका तक नहीं मिला। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और केबिन में ड्राइवर व खलासी फंस गए।
लगभग एक घंटे तक सड़क पर जाम
हादसे की सूचना मिलते ही शेरघाटी पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से केबिन को गैस कटर से काटकर घायलों को बाहर निकाला गया। दुर्घटना के कारण दोनों लेन पर लंबा जाम लग गया और यातायात पूरी तरह बाधित रहा। बाद में पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया, जिसके बाद करीब एक घंटे में यातायात सामान्य हो सका।
स्पीड नियंत्रण की मांग
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार के कारण पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। उन्होंने प्रशासन से इस क्षेत्र में स्पीड नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ट्रकों के संबंधित दस्तावेजों की पड़ताल की जा रही है।













Leave a Reply