
गयाजी। हरियो स्थित अभय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIMS) के सभागार में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) गया द्वारा विश्व एंटीमाइक्रोबियल रेसिस्टेंस (AMR) सप्ताह मनाया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बढ़ते एंटीमाइक्रोबियल रेसिस्टेंस के खतरे के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना और एंटीबायोटिक दवाओं के जिम्मेदार उपयोग को प्रोत्साहित करना था। मुख्य वक्ता डॉ.ए.एन.राय ने स्वास्थ्य कर्मियों, रोगियों और आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि एंटीबायोटिक दवाओं का अनुचित उपयोग मानव स्वास्थ्य के लिए गंभीर चुनौती बनता जा रहा है। उन्होंने बताया कि बिना आवश्यकता के एंटीबायोटिक लेना, डॉक्टर की सलाह के बिना दवा का सेवन रोक देना और संक्रमण नियंत्रण के उपायों की अनदेखी AMR को बढ़ावा देते हैं। इस अवसर पर भारतीय चिकित्सा संघ गयाजी के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, सचिव डॉ बिमलेंदु बिमल,डॉ ललित मोहन सिंह,डॉ.विश्व विजय सिंह,डॉ.रामसेवक सिंह, डॉ.नीरज कुमार सहित कई चिकित्सक और संस्थान के कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में लोगों को एंटीबायोटिक के सुरक्षित उपयोग, स्वच्छता और संक्रमण नियंत्रण के महत्व की जानकारी भी दी गई।













Leave a Reply