
फतेहपुर थाना क्षेत्र में अवैध खनन पर नकेल कसते हुए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बदऊऑ गांव के पास सोमवार को पुलिस टीम ने अवैध बालू से भरा एक ट्रैक्टर जब्त किया। फतेहपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई एसआई संजीव कुमार के नेतृत्व में की गई।
पुलिस को देखते ही ट्रैक्टर चालक मौके से भागने में सफल रहा। जब्त किए गए वाहन को थाना लाया गया और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रैक्टर चालक और वाहन मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अवैध बालू खनन और परिवहन के खिलाफ अभियान जारी रहेगा, और नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।













Leave a Reply