
गया जिले के डोभी बहेरा थाना पुलिस ने सोमवार को वाहन जांच के दौरान बड़ी सफलता हासिल की। थाना गेट के पास एक कार की तलाशी के दौरान पुलिस ने एक अवैध पिस्टल और पाँच जिंदा कारतूस बरामद किए। पुलिस ने मौके से कार सवार युवक को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार युवक की पहचान औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 04 निवासी जिशान रागीब के रूप में हुई। थाना प्रभारी रविरंजन कुमार ने बताया कि जिशान अपनी कार से रांची जा रहा था। जांच के दौरान अवैध हथियार मिलने पर उसे तुरंत हिरासत में लिया गया।
पुलिस ने पिस्टल, कारतूस और कार को जब्त कर लिया है। आरोपी से थाने में गहन पूछताछ की जा रही है। साथ ही, यह भी पता लगाया जा रहा है कि वह अवैध हथियार लेकर कहाँ और किससे मिलने जा रहा था। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।













Leave a Reply