एक वर्ष पुरानी हत्या का आरोपी नाबालिग गिरफ्तार, कोर्ट में पेश करने के बाद बाल गृह भेजा गया

इमामगंज थाना क्षेत्र में एक वर्ष पूर्व चुआवार गांव में हुई नाबालिग की हत्या मामले में फरार चल रहा 17 वर्षीय आरोपी आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया। पुलिस ने सोमवार को उसे उसके घर से पकड़ लिया।

इमामगंज के दारोगा आकाश कुमार ने बताया कि चुआवार गांव में आपसी विवाद के दौरान एक नाबालिग की हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद आरोपी का नामजद प्राथमिकी में जिक्र था, लेकिन वह लगातार फरार चल रहा था। पुलिस की लगातार निगरानी और तलाश के बाद उसे सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां उसका बयान दर्ज कराया गया। बाद में न्यायालय के आदेश पर उसे बाल गृह भेज दिया गया।

पुलिस का कहना है कि मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी छानबीन की जा रही है।