
गया। गुरारू थाना क्षेत्र के महदीपुर गांव में शनिवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें 15 वर्षीय किशोरी किरण कुमारी की मौत हो गई। हादसा सुबह करीब 7:30 बजे उस समय हुआ, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने अचानक नियंत्रण खोते हुए उसकी चाय दुकान में घुसकर जोरदार टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महदीपुर निवासी राजेश कुमार गुप्ता की पुत्री किरण रोज की तरह अपनी दुकान के पास खड़ी थी। तभी मथुरापुर बाजार की ओर से आ रहा ट्रक तेज गति और लापरवाही से चलाते हुए सीधे दुकान से जा भिड़ा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दुकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और किरण मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गई।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि ट्रक चालक ने अनियंत्रित वाहन से महदीपुर के नरेश पासवान की दुकान में भी टक्कर मारी, जिससे दुकान को भारी नुकसान हुआ। हादसे के बाद ट्रक सड़क किनारे पलट गया।
घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों की मदद से किशोरी को गुरारू अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बेटी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
मृतका के पिता राजेश कुमार गुप्ता ने ट्रक चालक और वाहन मालिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। गुरारू थाना प्रभारी अखिलेश कुमार ने बताया कि मामले में कांड संख्या 260/25 दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।













Leave a Reply