
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की मतगणना के मद्देनज़र प्रशासन ने लिया अहम निर्णय
गया, बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 की मतगणना तिथि 14 नवम्बर 2025 के मद्देनज़र गया जिले के सभी सरकारी, गैर-सरकारी और निजी विद्यालयों को एक दिन के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी, गया द्वारा जारी ज्ञापांक 2575 दिनांक 13.11.2025 के अनुसार यह आदेश जिला पदाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी, गया के निर्देशानुसार संशोधित किया गया है। आदेश में कहा गया है कि शैक्षणिक कार्य 14 नवम्बर को स्थगित रहेगा।
इस निर्णय का उद्देश्य मतगणना कार्य के दौरान शहर में यातायात और जन सुरक्षा सुनिश्चित करना है। जिला प्रशासन ने संबंधित सभी विद्यालयों, प्राचार्यों/प्रबंधकों, विद्यालय अवर निरीक्षकों, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों और जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को आदेश का पालन कराने के लिए आवश्यक निर्देश भेज दिए हैं।
आदेश के अनुसार, गया जिले के प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में 14 नवम्बर को अवकाश रहेगा। स्कूलों में पढ़ाई 15 नवम्बर से सामान्य रूप से पुनः प्रारंभ होगी।












Leave a Reply