
:- पीड़ित ने थाना में दिया आवेदन छह को बनाया आरोपित
फतेहपुर थाना क्षेत्र के सिदरया गांव में बीते मंगलवार की शाम आपसी विवाद में एक परिवार पर हमला करने, महिला की पिटाई करने और सोने के गहने लूटने की घटना सामने आई है। इस घटना में पति पत्नी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित संजय यादव 45 वर्ष ग्राम सिदरया ने थाना में आवेदन देकर छह लोगों पर जानलेवा हमला, गाली गलौज और लूटपाट का आरोप लगाया है। आवेदन के अनुसार, घटना 11 नवंबर 2025 की शाम करीब सात बजे की है। संजय यादव ने बताया कि जब वह शंकर साव के घर के पास से जा रहा था। तभी गांव के ही धीरेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, रविंद्र यादव, लखन यादव, ज्ञानी यादव, लालू कुमार सभी ग्राम सिदरिया के रास्ते में बैठकर मेरे परिवार के खिलाफ अपशब्द कह रहा था। विरोध करने पर सभी ने मिलकर पहले गाली-गलौज की और फिर लाठी डंडा से हमला किया। पीड़ित ने आवेदन में बताया कि जान बचाकर घर भागे, लेकिन हमलावरों ने पीछा करते हुए घर तक पहुंचकर पत्नी मुन्नी देवी को बाल पकड़कर बाहर घसीटा और लाठी-डंडे से बुरी तरह पीटा। मारपीट में महिला के कंधे और चेहरे पर गंभीर चोट आई हैं। बीच बचाव करने पर लोहे के राड से सिर पर हमला किया गया, जिससे सिर फट गया और घायल होकर गिर पड़े। तत्काल स्वजनों ने घायलों को चिकित्सा के लिए फतेहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद विशेष चिकित्सा के लिए जयप्रकाश नारायण अस्पताल गया रेफर कर दिया गया। पीड़ित ने पुलिस से सभी छह अभियुक्तों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि उक्त घटना का आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।













Leave a Reply