
नरकटियागंज। 44वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, नरकटियागंज में राष्ट्रगीत वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ अत्यंत श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी गोविन्द कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। उपस्थित सभी अधिकारियों, जवानों, नवप्रशिक्षुओं एवं बच्चों ने एक स्वर में वंदे मातरम् का सामूहिक गायन कर मातृभूमि के प्रति अपनी असीम श्रद्धा व्यक्त की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ठाकुर ने कहा कि “वंदे मातरम् का अमर संदेश प्रत्येक भारतीय के हृदय में राष्ट्रप्रेम की ज्योति प्रज्वलित करता है। यह गीत हमें ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना के साथ एक सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण हेतु प्रेरित करता है।” उन्होंने यह भी बताया कि इस वर्षगांठ को पूरे देश में जन-उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है, जो हमारी गौरवशाली सांस्कृतिक और राष्ट्रीय विरासत को जन-जन तक पहुंचाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
इस अवसर पर 44वीं वाहिनी के डिप्टी कमांडेंट ज्ञानेंद्र कुमार, उप कमांडेंट शशिन शर्मा, सहायक कमांडेंट (चिकित्सा अधिकारी) कुंदन जसवाल, अन्य अधीनस्थ अधिकारीगण, बिहार पुलिस के नवप्रशिक्षु जवान, बालकर्मिक एवं विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं सहित लगभग 250 लोग उपस्थित रहे। पूरे परिसर में राष्ट्रभक्ति और उत्साह का वातावरण व्याप्त था।













Leave a Reply