
महाविगहा गांव के पास अनियंत्रित बाइक फिसली, एक की पहचान कमलेश कुमार पिता प्रभु मांझी के रूप में हुई है।
टनकुप्पा थाना क्षेत्र के महाविगहा गांव के समीप मंगलवार की शाम एक भीषण सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर फिसल गई।
मिली जानकारी के अनुसार कमलेश कुमार पिता प्रभु मांझी, दीपक कुमार पिता हरीश मांझी दोनों मोहनपुर प्रखण्ड के लखैपुर पंचायत के विशुनपुरा गाँव का निवासी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, प्रभु मांझी अपने साढ़ू ऋतिक मांझी, निवासी दोशरना, के घर छठ का प्रसाद खाने के लिए आए थे। प्रसाद ग्रहण करने के बाद वे अपने दोस्त के साथ बाइक से अपने घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में महाविगहा गांव के पास यह हादसा हो गया।
घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल टनकुप्पा थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में ले लिया है। आगे कि कार्रवाई कि जा रही है।













Leave a Reply