फतेहपुर: ठनठनिया मोड़ के पास सड़क हादसे में युवक की मौत, मृतक की पहचान राहुल कुमार के रूप में हुई

फतेहपुर गया मुख्य मार्ग पर ठनठनिया मोड़ के समीप रविवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक बाइक चालक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे धान के खेत में जा गिरा।

ग्रामीणों ने बताया कि जब वे खेत की ओर जा रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति के ऊपर बाइक गिरी हुई है और उसकी सांस नहीं चल रही थी। घटना की सूचना तुरंत स्थानीय प्रशासन को दी गई।

सूचना पाकर फतेहपुर पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

फतेहपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि देखने से प्रतीत होता है कि यह एक सड़क दुर्घटना का मामला है। मृतक की पहचान मानपुर गांव निवासी राहुल कुमार के रूप में हुई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।