
शांति, सुरक्षा और समन्वय को लेकर अधिकारियों ने दिए आवश्यक निर्देश
गया। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 एवं छठ पर्व के दौरान जिले में विधि-व्यवस्था, शांति और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार एवं जिलाधिकारी शुभारंभ शशांक गयाजी की संयुक्त अध्यक्षता में पुलिस केंद्र, गयाजी में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक (पुलिस केंद्र/यातायात) सहित संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने सभी विभागों को आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने और संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि छठ पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि छठ घाटों की सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, चिकित्सा सुविधा एवं सुचारू यातायात प्रबंधन की पूरी तैयारी सुनिश्चित की जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। साथ ही ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की व्यवस्था रहेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में शांति व्यवस्था भंग होने नहीं दी जाएगी और पुलिस हर स्तर पर मुस्तैद रहेगी।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान आचार संहिता के पालन, संवेदनशील बूथों की पहचान, और अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई के लिए विशेष टीमें गठित की जाएंगी।













Leave a Reply