छह महीने की शादी तोड़ दी दहेज ने, नवविवाहिता की हत्या,एफआईआर दर्ज।

फतेहपुर :- जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के मोदन बिगहा गांव में दहेज के लोभ में एक नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान चांदनी कुमारी (20 वर्ष), पत्नी मुन्ना चौहान, निवासी मोदन बिगहा के रूप में हुई है।

मृतका के पिता पप्पू चौहान, निवासी सरसन बिगहा, थाना खिजरसराय, ने फतेहपुर थाने में आवेदन देकर ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है।

आवेदन में बताया गया है कि चांदनी कुमारी का विवाह बीते 6 जून 2025 को हिंदू रीति-रिवाज के साथ मोदन बिगहा निवासी मुन्ना चौहान से हुआ था। विवाह के समय दहेज स्वरूप ₹4,75,000 नकद, अलमारी, फ्रिज, कूलर, पंखा, सोना-चांदी के गहने और अन्य घरेलू सामान दिए गए थे। लेकिन शादी के कुछ ही दिनों बाद ससुराल पक्ष के लोग अधिक दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगे।

आवेदक के अनुसार, 23 अक्टूबर की शाम ससुराल पक्ष के लोगों ने मिलकर चांदनी की गला दबाकर हत्या कर दी और घटना के बाद सभी आरोपी घर से फरार हो गए। सूचना मिलते ही परिजन जब मौके पर पहुंचे तो मृतका का शव कमरे के पलंग पर पड़ा मिला।

सूचना पर फतेहपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज, गया भेज दिया।

फतेहपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मृतका के पिता के बयान पर पति मुन्ना चौहान, ससुर अर्जुन चौहान, सास और अन्य परिजनों के खिलाफ दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।