
फतेहपुर थाना क्षेत्र के गोपी मोड़ के पास हुई अपाचे बाइक लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में सनोज कुमार, पिता सुरेंद्र यादव, निवासी कारी गिधी, थाना परनाडाबर को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पूर्व गोपी मोड़ के पास अज्ञात अपराधियों ने एक युवक से अपाचे बाइक लूट ली थी। घटना के बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और तकनीकी साक्ष्य तथा गुप्त सूचना के आधार पर सनोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में अभियुक्त ने अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने लूटी गई बाइक बरामद करने की दिशा में भी कार्रवाई तेज कर दी है।
फतेहपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि लूटकांड में शामिल अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। साथ ही मामले से जुड़े अन्य संभावित आरोपियों की तलाश जारी है।













Leave a Reply