
अतरी (गया)। अतरी थाना क्षेत्र के सीढ़ पंचायत में बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों ने एक महिला का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ देखा। महिला की पहचान सीढ़ गांव निवासी श्याम ठाकुर की 30 वर्षीय पत्नी के रूप में हुई है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि महिला की हत्या गोली मारकर की गई है।
घटना टेउसा–मानपुर मुख्य मार्ग से सीढ़ गांव जाने वाले एक सुनसान रास्ते की है। बताया जा रहा है कि मृतका मंगलवार शाम टेउसा बाजार गई हुई थी और देर रात घर लौट रही थी। इसी दौरान रास्ते में उसकी हत्या कर दी गई।
बुधवार सुबह जब स्थानीय ग्रामीणों ने महिला का शव देखा, तो इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना तुरंत अतरी थाना और स्थानीय पुलिस अधिकारियों को दी गई। कुछ ही देर में डीएसपी और थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।
ग्रामीणों के अनुसार, मृतका अपने पीछे दो छोटे-छोटे बच्चे छोड़ गई है। पूरे गांव में घटना को लेकर शोक और डर का माहौल है। फिलहाल हत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है, लेकिन पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी हुई है।
पुलिस कर रही गहन जांच
पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि हत्या के पीछे पारिवारिक विवाद, पुरानी रंजिश, या कोई और आपराधिक कारण तो नहीं है। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और मृतका के मोबाइल फोन व सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है।
डीएसपी ने क्या कहा
मामले पर डीएसपी ने कहा कि, “हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन जांच जारी है। जल्द ही दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।”
ग्रामीणों की मांग
ग्रामीणों ने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई और इलाके में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर स्थानीय लोगों में गंभीर चिंता देखी जा रही है।













Leave a Reply