
फतेहपुर:- लक्ष्मी पूजा एवं लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर शनिवार को फतेहपुर थाना परिसर में शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने की, जबकि (सीओ) अमिता सिन्हा विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
बैठक में पूजा व पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, छठ घाट की साफ-सफाई, प्रतिमा विसर्जन की प्रक्रिया और भीड़ नियंत्रण सहित कई आवश्यक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने स्पष्ट कहा कि त्योहार के अवसर पर कानून-व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा, और उपद्रवियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। उन्होंने लोगों से आपसी समन्वय व भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की।
सीओ अमिता सिन्हा ने कहा कि छठ पर्व के दौरान सभी प्रमुख घाटों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेंगे। उन्होंने विशेष रूप से अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों की सुरक्षा का ध्यान रखें और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सतर्क रहें।
इस अवसर पर एसआई सोनू कुमार, एएसआई संजय कुमार, एसआई मनोज कुमार, जदयू पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष रणविजय कुमार, जयपुर पंचायत के पूर्व मुखिया मिथलेश कुमार, जिला पार्षद विरेन्द्र साव, मुखिया सदस्य दिलीप यादव, मुखिया सदस्य राजेश सिंह उर्फ राजू, निरंजन सिंह, राजेश सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि और आम नागरिक उपस्थित थे।
बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई, और सभी ने यह संकल्प लिया कि छठ महापर्व को शांतिपूर्ण एवं भव्य रूप से संपन्न कराने में प्रशासन का भरपूर सहयोग करेंगे
Leave a Reply