62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल भिनगा में संदीक्षा सम्मेलन का आयोजन, दीपावली पर रंगोली प्रतियोगिता में दिखी रचनात्मकता

महिलाओं की प्रतिभा, एकता और सृजनशीलता को सशक्त बनाने का संकल्प- प्रेरणा शर्मा

भिनगा। 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल भिनगा के कमान्डेंट अमरेन्द्र कुमार वरुण के दिशा-निर्देशन एवं संदीक्षा अध्यक्षा प्रेरणा शर्मा की अध्यक्षता में वाहिनी मुख्यालय भिनगा में संदीक्षा सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में संदीक्षा की सदस्याओं ने विभिन्न सामाजिक एवं कल्याणकारी विषयों पर विचार-विमर्श किया और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की।दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में सम्मेलन के दौरान रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया,जिसमें संदीक्षा सदस्याओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रचनात्मकता का सुंदर प्रदर्शन किया। रंग-बिरंगी रंगोलियों से सजा स्थल उत्सवमय वातावरण में परिवर्तित हो गया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली सदस्याओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर प्रेरणा शर्मा ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन महिलाओं की प्रतिभा को प्रोत्साहन देने के साथ-साथ आपसी एकता, सौहार्द और रचनात्मकता की भावना को भी सशक्त बनाते हैं। उन्होंने सभी उपस्थित सदस्याओं को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण एवं सामुदायिक सद्भाव के साथ त्यौहार मनाने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में संदीक्षा की सभी सदस्याएं, उनके परिवारजन एवं बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। पूरे आयोजन के दौरान उल्लास, उत्साह और स्नेह का वातावरण बना रहा, जिससे कार्यक्रम पूर्ण रूप से सफल रहा।