
बेलागंज (गया):- बेलागंज के पड़ाव मैदान पर शुक्रवार को एनडीए द्वारा जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी के समर्थन में एक भव्य चुनावी सभा का आयोजन किया गया। इस जनसभा में भारी संख्या में समर्थकों और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति देखी गई। सभा को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि बेलागंज में हुए उपचुनाव के बाद क्षेत्र में विकास कार्यों में तेजी आई है, जिसे आगे भी बरकरार रखने के लिए एक बार फिर जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी को विधानसभा भेजना आवश्यक है।
मंत्री चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमेशा पूरे बिहार को एक परिवार मानकर हर वर्ग और समाज के उत्थान के लिए काम किया है। उन्होंने 125 यूनिट मुफ्त बिजली, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, जीविका के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक सहायता जैसी कई कल्याणकारी योजनाओं का सफल संचालन किया है।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2005 से पहले बिहार में 115 नरसंहार हुए थे और जातिगत राजनीति हावी थी, लेकिन नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में कानून का राज कायम हुआ है। आज बिहार में प्रतिदिन बिजली खपत 8825 मेगावाट तक पहुँच चुकी है, जबकि 2005 में यह मात्र 700 मेगावाट थी। प्रति व्यक्ति आय भी ₹7000 से बढ़कर ₹66,000 तक पहुंच गई है।
महिलाओं को सशक्त करने की दिशा में जीविका के माध्यम से तत्काल ₹10,000 तथा बाद में ₹2 लाख तक की सहायता दी जा रही है, ताकि वे रोजगार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सकें।
सभा में जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी ने कहा कि पहले बेलागंज में जाति की राजनीति होती थी, लेकिन 9 माह पूर्व हुए उपचुनाव में यह मिथक टूट चुका है। अब क्षेत्र में विकास मुख्य मुद्दा बन चुका है। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि वे विकास के रास्ते को चुनें और एनडीए के साथ रहें।
वहीं युवा नेता राकेश रंजन उर्फ रॉकी यादव ने कहा कि यदि जनता ने मौका दिया तो अगले पांच वर्षों में बेलागंज को मॉडल विधानसभा के रूप में विकसित किया जाएगा।
सभा की अध्यक्षता संजय कुमार ने की और संचालन दिलीप कुमार ने किया। इस मौके पर विधान पार्षद कुमोद वर्मा, जिला परिषद उपाध्यक्ष शीतल यादव, जदयू जिलाध्यक्ष द्वारका प्रसाद, जितेंद्र कुमार, महेश शर्मा सहित कई अन्य नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Leave a Reply