
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र जिला प्रशासन द्वारा तैयारियों को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसी क्रम में जिलाधिकारी शुभंकर शशांक एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के निर्देशन में पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों द्वारा सिकड़िया मोड़ एवं पॉलिटेक्निक बाईपास स्थित स्थैतिक निगरानी टीम (SST) जांच बिंदुओं का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने टीम को सघन जांच, सतर्क निगरानी और निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए। साथ ही, सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली की भी गहन जांच की गई। सभी तैनात कर्मियों को चुनावी ड्यूटी के प्रति सजग और तत्पर रहने का निर्देश दिया गया।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि आगामी चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए हर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
—
Leave a Reply