
गयाजी। 6 बिहार बटालियन एनसीसी, गया के बैनरतले डीएवी कैंट स्कूल में भव्य पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पंकज कुमार ने पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण प्रत्येक नागरिक का दायित्व है और एनसीसी कैडेट्स इस दिशा में जागरूकता फैलाने में अग्रणी भूमिका निभा सकते हैं। कार्यक्रम में एनसीसी पदाधिकारी बी.के. तिवारी, सुबेदार अरविंद कुमार शर्मा, नायब सुबेदार परवीन, सीएचएम राहुल चौधरी, सरवन कुमार सहित अन्य अधिकारी और कैडेट्स उपस्थित रहे। सभी ने विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए और पर्यावरण संतुलन बनाए रखने का संकल्प लिया। इस पहल का उद्देश्य छात्रों में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता विकसित करना और हरित परिसर की दिशा में योगदान देना रहा।













Leave a Reply