तेज रफ्तार हाइवा ने ली महिला की जान, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

मुफस्सिल थाना क्षेत्र:मानपुर टेउसा रोड स्थित भोरे गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में 40 वर्षीय मालो देवी की मौके पर ही मौत हो गई। महिला अपने छोटे पुत्र चिंटू कुमार के साथ मानपुर बाजार जा रही थीं, तभी तेज रफ्तार मिट्टी लदे हाइवा ने उन्हें कुचल दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मालो देवी सड़क के किनारे पैदल चल रही थीं, जब हाइवा वाहन ने उन्हें चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि महिला का शरीर क्षत-विक्षत हो गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जुट गए और आक्रोशित होकर सड़क जाम कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। बाद में मानपुर अंचलाधिकारी सुबोध कुमार सिंह ने पीड़ित परिवार को ₹20,000 नगद सहायता प्रदान की। वहीं इंटक के जिला अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने सरकारी योजना के तहत ₹4 लाख और श्रम विभाग से ₹2 लाख मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।

पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दिया गया है।मृतका मालो देवी, संजय चौधरी की पत्नी थीं और भोरे पंचायत की निवासी थीं। वे एक गृहिणी थीं और अपने पुत्र के साथ बाजार जा रही थीं।

घटनास्थल पर भोरे पंचायत के मुखिया रामप्रवेश कुमार यादव, रंजीत कुमार, मनजीत भारती, मंटू पासवान और पिंटू पासवान सहित कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।