फतेहपुर में बाइक चोरी करते पकड़ा गया युवक, ग्रामीणों ने रंगे हाथों दबोचा।

सोमवार की शाम फतेहपुर थाना क्षेत्र के रघवाचक गांव में ग्रामीणों की सतर्कता से एक बाइक चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया गया। ग्रामीणों ने युवक को चोरी करते हुए मौके पर ही दबोच लिया और इसकी सूचना फौरन पुलिस को दी।

फतेहपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि उन्हें ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली थी कि एक युवक को बाइक चोरी के आरोप में पकड़ा गया है। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को बाइक सहित हिरासत में लेकर थाने लाई।

ग्रामीणों के अनुसार, यह घटना गांव के मंदिर के पास की है, जहां एक बाइक खड़ी थी। आरोपी युवक ने बाइक का लॉक तोड़कर उसे चुराने की कोशिश की, लेकिन लोगों की नजर उस पर पड़ गई। ग्रामीणों ने बिना देर किए उसे पकड़ लिया।

पकड़े गए आरोपी की पहचान राहुल कुमार के रूप में हुई है, जो धरहरा कला पंचायत के वार्ड नंबर 13 के वार्ड सदस्य गणेश यादव का बेटा है। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि “जिसके पिता पंचायत प्रतिनिधि हैं, उसका बेटा चोरी जैसा अपराध कर रहा है – यह बेहद शर्मनाक है।” बाइक चरोखरी गांव निवासी सलेन्दर कुमार (पिता: स्व. सहदेव यादव) की बताई जा रही है। हालांकि, थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि पीड़ित बाइक मालिक की ओर से अभी तक कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।

बाइक चरोखरी गांव निवासी सलेन्दर कुमार (पिता: स्व. सहदेव यादव) की बताई जा रही है। हालांकि, थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि पीड़ित बाइक मालिक की ओर से अभी तक कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई बाइक मालिक द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद की जाएगी।