मोरहे पंचायत में मनरेगा घोटाला: एक ही आहर पर चार योजनाओं में फर्जी भुगतान,ग्रामीणों ने डीएम से की शिकायत।

फतेहपुर प्रखंड के मोरहे पंचायत में मनरेगा योजना के तहत बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का आरोप ग्रामीणों ने डीएम को पत्र देकर लगाया गया है। पंचायत के मायापुर गांव निवासी रविरंजन कुमार ने जिला पदाधिकारी गया को लिखित शिकायत देकर कहा है कि पंचायत के रातो कला मौजा स्थित तेलीनवा आहर पर एक ही योजना को बार बार नाम बदलकर चार अलग अलग परियोजनाओं के रूप में दर्ज किया गया है। शिकायत में कहा गया है कि “डुमरी में तेलीनवा आहर पर पूर्वी भाग”, “डुमरी में तेलीनवा आहर पर पश्चिमी भाग”, “मायापुर तेलीनवा आहर पर पूर्वी भाग” और “मायापुर तेलीनवा आहर पर पश्चिमी भाग” नाम से चार योजनाएं चलाई गईं। जबकि उक्त स्थल पर पहले ही वृक्षा रोपण कार्य किया जा चुका था। ग्रामीण का आरोप है कि इन योजनाओं के नाम पर केवल कागजी वृक्षारोपण दिखाकर भुगतान कर लिया गया। जबकि मौके पर कोई वास्तविक कार्य नहीं हुआ। शिकायतकर्ता ने आगे कहा कि मनरेगा की राशि की लूट और बंदरबांट पीओ, रोजगार सेवक, पीटीए, जेई तथा पंचायत प्रतिनिधियों की मिलीभगत से की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पूर्व में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी एवं जिला लोकपाल को भी शिकायत दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब जिला पदाधिकारी से मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाने एवं दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। शिकायत के साथ योजना की प्रतिलिपि और भुगतान से जुड़े दस्तावेज भी संलग्न किए गए हैं। ग्रामीणों में इस प्रकरण को लेकर रोष व्याप्त है।