
गया:-जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए लोगों की समस्याओं को लेकर सोमवार को समाहरणालय में आयोजित जनता दरबार में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने करीब 50 फरियादियों की शिकायतें सुनीं। इस दौरान लोगों ने भूमि विवाद, आवास योजना, स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा विभाग और सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी समस्याएं जिलाधिकारी के समक्ष रखीं।
जनता दरबार में मौजूद फरियादियों ने अधिकारियों के कार्यशैली, योजनाओं के लाभ से वंचित रहने और स्थानीय स्तर पर हो रही अनदेखी की शिकायतें कीं। कई मामलों में जिलाधिकारी ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को समाधान का निर्देश दिया।
समस्याओं के त्वरित निपटारे का दिया गया निर्देश
जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित एवं निष्पक्ष समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनहित से जुड़ी शिकायतों के समाधान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की प्राथमिकता है कि आमजन को समय पर योजनाओं का लाभ मिले और सरकारी सेवाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित हो।
हर शिकायत पर होगी कार्रवाई
डीएम शुभंकर ने कहा कि जनता दरबार में आने वाली शिकायतों की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है और संबंधित विभागों से रिपोर्ट भी मांगी जा रही है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मौके पर जाकर सत्यापन करें और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें।
Leave a Reply