गन्नू बीघा में अवैध बालू खनन पर बड़ी कार्रवाई, तीन ट्रैक्टर जब्त

चाकन्द थाना क्षेत्र के गन्नू बीघा के पास शुक्रवार को अवैध बालू खनन और परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। सीआरपीएफ महिला बटालियन और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर अवैध बालू से लदे तीन ट्रैक्टरों को जब्त किया है।

थानाध्यक्ष शिवम कुमार ने बताया कि अवैध खनन की गुप्त सूचना मिलते ही टीम को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए। सीआरपीएफ महिला जवानों की सहायता से छापेमारी की गई, जिसमें अवैध बालू ढोते हुए तीन ट्रैक्टर पकड़े गए। जब्त किए गए सभी वाहनों को थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया है।

पुलिस ने ट्रैक्टर मालिकों और चालकों की पहचान कर ली है और उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। थानाध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए पुलिस की गश्ती और निगरानी बढ़ा दी गई है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बालू के अवैध खनन या परिवहन में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

इस कार्रवाई से अवैध खनन माफिया में हड़कंप मच गया है। वहीं, स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी कार्रवाइयों से नदियों के अंधाधुंध दोहन पर रोक लगेगी और पर्यावरण संरक्षण को बल मिलेगा।