गया: सोशल मीडिया पर हथियार और खाकी वर्दी के साथ फोटो वायरल करने वाली महिला ललिता देवी गिरफ्तार,ठगी और तस्करी में भी संलिप्तता उजागर

गया जी। सोशल मीडिया पर हथियार और खाकी वर्दी के साथ फोटो वायरल होने के मामले में गया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार सुबह ललिता देवी को गिरफ्तार कर लिया। उसकी गिरफ्तारी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भुसुंडा गांव से की गई, जहां वह किराए के मकान में रह रही थी।

वजीरगंज कैंप के डीएसपी सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि वायरल फोटो को लेकर पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए एसएसपी के निर्देश पर त्वरित जांच शुरू की। जांच के क्रम में ललिता देवी की पहचान फतेहपुर थाना क्षेत्र के सलैया पंचायत स्थित गुरी सर्व गांव की रहने वाली महिला के रूप में हुई।

पुलिस के अनुसार, ललिता देवी पर अब तक दो मामले दर्ज किए गए हैं। पहला मामला सोशल मीडिया पर हथियार और पुलिस वर्दी में फोटो वायरल करने को लेकर है, जबकि दूसरा मामला एक महिला द्वारा डेढ़ लाख रुपये की ठगी की शिकायत पर दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि वह लोगों को पुलिस से संपर्क का झांसा देकर उनसे पैसे ठगती थी।

पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया है कि ललिता का शराब तस्करों से भी संबंध था और वह उनके साथ मिलकर अवैध गतिविधियों में संलिप्त रही है। इस एंगल से भी जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, ललिता देवी पहले फतेहपुर थाना क्षेत्र के करियादपुर गांव में बिना किसी मान्यता के नर्सिंग होम चलाया करती थी। उसी दौरान उसने कई लोगों से संपर्क साधा और ठगी की कोशिश की। बाद में वह वजीरगंज क्षेत्र के एक पुलिस पदाधिकारी के संपर्क में आई।

बताया जा रहा है कि वह जब भी किसी पुलिस अधिकारी से मिलती, उनके साथ फोटो और वीडियो बना लेती और बाद में उन्हीं तस्वीरों का इस्तेमाल कर क्षेत्र में धौंस जमाकर पैसे की उगाही करती थी। उगाही के पैसों से उसने पहले स्कॉर्पियो और फिर थार गाड़ी खरीदी, जिस पर ‘पुलिस’ लिखवाकर घूमती थी।

डीएसपी ने बताया कि महिला का कई पुलिस पदाधिकारियों और उत्पाद विभाग के कर्मियों के साथ फोटो भी सामने आया है, जिसकी जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने ललिता देवी को जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है और पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

यह घटना स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इस मामले से जुड़े सभी तथ्यों की गहराई से जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।