गया पुलिस की तेज़ कार्रवाई: चैन स्नैचिंग के आरोपी को छीने गए लॉकेट, चाकू व मोबाइल के साथ दबोचा

गया जिले की चाकंद थाना पुलिस ने एक त्वरित एवं साहसिक कार्रवाई करते हुए चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देने वाले एक अपराधी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से महिला से छीना गया लॉकेट, एक चाकू और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, गया के निर्देशानुसार चलाए जा रहे प्रिवेंटिव पुलिसिंग अभियान के तहत पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि चाकंद रेलवे स्टेशन के पास एक युवक महिला के गले से लॉकेट झपटकर फरार हो गया है। सूचना मिलते ही चाकंद थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्परता दिखाई और आरोपी को पीछा कर मौके पर ही धर दबोचा।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान राहुल माझी, पिता स्व. राजेश मांझी, निवासी रेलवे स्टेशन झोपड़पट्टी, थाना डेल्हा, जिला गया के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उसके पास से छीना गया सोने का लॉकेट, एक धारदार चाकू एवं मोबाइल फोन बरामद किया गया।

चाकंद थाना में इस संबंध में कांड संख्या 294/25 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी किसी संगठित गिरोह का हिस्सा है या नहीं। साथ ही, उसके आपराधिक इतिहास की भी पड़ताल की जा रही है।

गया पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के मनोबल को करारा झटका लगा है और आम जनता में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है।