विषपान से मां-बेटी की मौत, फोरेंसिक टीम ने की जांच

फतेहपुर (गया)। लोधवे गांव में पारिवारिक विवाद के बाद मां-बेटी की संदिग्ध हालात में मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना फतेहपुर थाना क्षेत्र की है, जहां मंगलवार को सोनी देवी (40) और उनकी छह वर्षीय बेटी की विषपान से मौत हो गई।

बताया गया कि सोनी देवी का सास से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के कुछ ही देर बाद उसने कथित तौर पर पहले बेटी को विषपान कराया और फिर स्वयं भी जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर ले जाया, जहां से गया मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। चिकित्सकों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद मृतका के ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए हैं। मृतका के मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि सोनी देवी को साजिश के तहत जहर दिया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम बुलाकर जांच कराई। सर्किल इंस्पेक्टर ओम प्रकाश कुमार की निगरानी में टीम ने कई महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मौत के सही कारणों की पुष्टि मेडिकल और फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही होगी। फिलहाल प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।