
गयाजी। बजरंग दल का 41वां स्थापना दिवस बुधवार को श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विष्णुपद मंदिर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जहां कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा पाठ किया और भगवान बजरंगबली से राष्ट्र की समृद्धि, एकता और हिंदू समाज की रक्षा के लिए आशीर्वाद मांगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता विभाग संयोजक प्रकाश कुमार गुप्ता ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बजरंग दल की स्थापना 8 अक्टूबर 1984 को हुई थी। यह संगठन आज हिंदू युवाओं का सबसे बड़ा राष्ट्रीय संगठन बन चुका है, जिसने पिछले 41 वर्षों में हिंदू समाज के मान-बिंदुओं की रक्षा, सेवा, सुरक्षा और संस्कार के भाव को जन-जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है।उन्होंने कहा कि बजरंग दल केवल एक संगठन नहीं, बल्कि हिंदू शौर्य और अस्मिता का प्रतीक है। यह संगठन उन वीर युवाओं की टोली है जो राम जानकी रथ यात्रा की सुरक्षा से लेकर मंदिरों,गौ माता,सनातन संस्कृति, नारी सम्मान,राष्ट्र सेवा और समाज जागरण के लिए निरंतर संघर्षरत हैं। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद की जिम्मेदारियां और भी अधिक बढ़ गई हैं, क्योंकि समाज में एकता, धर्मनिष्ठा और राष्ट्रभक्ति की भावना को सशक्त करने की आवश्यकता है।कार्यक्रम के अंत में सभी कार्यकर्ताओं और उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं और संकल्प लिया कि आने वाले वर्षों में भी बजरंग दल अपने राष्ट्र,धर्म और समाज की रक्षा के कार्यों को और अधिक मजबूती से आगे बढ़ाएगा। गया जिले के विभिन्न स्थानों पर भी बजरंग दल का स्थापना दिवस मनाया गया।इस मौके पर मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद के विभाग संगठन मंत्री सूरज प्रताप, विभाग संयोजक प्रकाश कुमार गुप्ता, पप्पू यादव, अतुल मयंक,अश्विनी कुमार,नवीन कुमार,रोहित एकघरा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Leave a Reply