सोशल साइट पर हथियार के साथ महिला का फोटो वायरल।

फतेहपुर। सोशल मीडिया पर हथियार एवं खाकी ड्रेस के साथ एक महिला का काफी तेजी से फोटो वायरल हो रहा है।महिला फतेहपुर थाना क्षेत्र के सलैया कला पंचायत की रहने वाली है। फिलहाल वह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भुसंडा थाना क्षेत्र में रह रही है।वहीं सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिला के हाथ में दिख रहा हथियार सरकारी बताया जा रहा है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।वहीं एक फोटो खाकी ड्रेस में भी सोशल साइट पर वायरल हो रहा है.महिला कुछ दिन पहले फतेहपुर थाना क्षेत्र के करियादपुर में नर्सिंग होम खोलें हुए थी।फिलहाल नर्सिंग होम बंद कर दिया है।

वहीं कुछ लोगों का कहना है कि महिला का इन दिनों एक पुलिस जवान के साथ मधुर संबंध है।हथियार और खाकी ड्रेस पुलिस जवान की रहने की संभावना है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वहीं फोटो सोमवार को किसी के द्वारा गया जी एसएसपी आंनद कुमार को भेजा था।इधर इस मामले में वजीरगंज कैंप डीएसपी सुनील कुमार पाण्डेय ने बताया कि पुलिस ने महिला की पहचान कर ली है। फोटो में दिख रहा हथियार सरकारी प्रतीत हो रहा है। महिला की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।