हिमाचल प्रदेश: बिलासपुर में भूस्खलन की चपेट में आई बस, 10 की मौत की आशंका

बिलासपुर :- हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने एक और बड़ा हादसा जन्म दे दिया। सोमवार शाम करीब 6:25 बजे, बिलासपुर जिले के बरठी के पास भालू में एक निजी बस भूस्खलन की चपेट में आ गई। हादसे के वक्त बस में लगभग 30 यात्री सवार थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, संतोषी नाम की निजी बस मरोतन से घुमारवीं की ओर जा रही थी। जैसे ही बस भालू पुल के पास पहुंची, अचानक पास की पहाड़ी से मलबा और बड़े-बड़े पत्थर बस पर आ गिरे। इससे बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार यात्री मलबे में दब गए।

10 शव निकाले गए, राहत कार्य जारी

अब तक मलबे से 10 शवों को बाहर निकाला जा चुका है, हालांकि मृतकों की संख्या की आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है। बस में सवार अन्य लोगों की तलाश के लिए राहत और बचाव कार्य तेज़ी से जारी है।

प्रशासन मौके पर, जेसीबी से मलबा हटाया जा रहा

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गईं। जेसीबी मशीनों की सहायता से मलबा हटाया जा रहा है। एम्बुलेंस व स्वास्थ्यकर्मी भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। घायलों को पास के अस्पतालों में भेजा गया है, लेकिन अब तक घायलों की संख्या स्पष्ट नहीं हो पाई है।

स्थानीय लोगों ने भी बचाव कार्य में की मदद

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे घटनास्थल पर अनावश्यक भीड़ न लगाएं।

इस हादसे के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक बारिश की संभावना जताई है। प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने और पहाड़ी क्षेत्रों की यात्रा से बचने की अपील की है।