
गया: पंडित दिनदयाल उपाध्याय रेलखंड के परैया और कष्ठा स्टेशन के बीच सोमवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव रेल पटरी पर बरामद हुआ। युवक की उम्र लगभग 35 वर्ष आंकी गई है। शव की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है, और उसके पास से किसी भी प्रकार का दस्तावेज नहीं मिला है।
मृतक ने सफेद शर्ट और नीली जीन्स पहन रखी थी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के उपरांत शव को शीतगृह में रखा जाएगा।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और युवक की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास जारी हैं। यदि कोई व्यक्ति इस युवक के बारे में जानकारी रखता हो, तो नजदीकी थाने से संपर्क करने की अपील की गई है।
Leave a Reply