ई-रिक्शा आहर में गिरकर हुआ क्षतिग्रस्त,बड़ा हादसा टला।

ई- रिक्शा का फोटो


:- ग्रामीणों की तत्परता से यात्रियों की बची जान
:- प्रशासन ने लिया स्थिति का जायजा

फतेहपुर थाना क्षेत्र के सलैया कला पंचायत अंतर्गत सलैया खुर्द गांव के पास सोमवार को एक ई रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने आहर (पानी निकासी नहर) में जा गिरा। हादसे में ई रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि राहत की बात यह रही कि वाहन में सवार किसी सवारी को गंभीर चोट नहीं आई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना उस समय हुई जब चालक ने अचानक वाहन से नियंत्रण खो दिया और ई रिक्शा सीधे आहर में जा गिरा। हादसे की आवाज सुनते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़े और चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। स्थानीय लोगों ने तुरंत प्रशासन को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर फतेहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त ई रिक्शा को बाहर निकलवाने की व्यवस्था की। अधिकारियों ने बताया कि किसी भी यात्री के हताहत न होने से बड़ी राहत मिली है। ई रिक्शा में चार यात्री सवार थे। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त स्थान पर सड़क संकरी होने के कारण आए दिन वाहन चालकों को कठिनाई होती है। लोगों ने प्रशासन से सड़क किनारे सुरक्षा रेलिंग लगाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।
इस घटना ने एक बार फिर ग्रामीण सड़कों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, हालांकि ग्रामीणों की तत्परता से इस बार एक बड़ा हादसा टल गया।