:- तीन साल बाद बड़ी राहत: IPS आदित्य कुमार का निलंबन समाप्त, सेवा में बहाली।
:- गया SSP रहते हुए लगे आरोपों के चलते थे सस्पेंड, अब चुनाव से पहले बहाली का आदेश जारी।

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राज्य सरकार ने एक अहम निर्णय लेते हुए आईपीएस अधिकारी आदित्य कुमार को निलंबन से मुक्त कर दिया है। आदित्य कुमार 2011 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी हैं और मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के निवासी हैं।
वे गया जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के पद पर तैनात थे, जब उन पर अवैध शराब से जुड़े एक मामले में फतेहपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। आरोपों के चलते उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था। यह मामला राज्य में शराबबंदी लागू होने के बाद शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई से जुड़ा था, जिसमें आदित्य कुमार का नाम सामने आने पर सरकार ने यह कदम उठाया था।
करीब तीन वर्षों तक निलंबन में रहने के बाद अब गृह विभाग ने उन्हें सेवा में बहाल कर दिया है। सरकार के इस निर्णय को आगामी विधानसभा चुनाव से पहले प्रशासनिक फेरबदल के रूप में भी देखा जा रहा है।
Leave a Reply