
गया पुलिस ने जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। नीमचक बथानी थाना क्षेत्र में हवाई फायरिंग की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से दो देशी कट्टे और एक खोखा (फायर की गई गोली का खोल) बरामद किया गया है, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया।
हवाई फायरिंग की सूचना से मचा हड़कंप
पुलिस को शनिवार को सूचना मिली कि नीमचक बथानी थाना अंतर्गत दुर्गा स्थान के पास दो व्यक्ति अवैध हथियार के साथ हवाई फायरिंग कर रहे हैं। सूचना मिलते ही वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (नीमचक बथानी), थाना अध्यक्ष और अन्य पुलिसकर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे।
स्थानीय लोगों की मदद से एक गिरफ्तार, एक फरार
पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए स्थानीय लोगों की सहायता से एक युवक को मौके पर ही पकड़ लिया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। गिरफ्तार युवक की पहचान मोहरी कुमार उर्फ राजीव कुमार, पिता – अनिल पासवान, निवासी – शेखपुरा, थाना – नीमचक बथानी, जिला गया के रूप में हुई है।
बरामद हुए दो देशी कट्टे और एक खोखा
गिरफ्तार युवक की तलाशी के दौरान एक देशी कट्टा और एक खोखा बरामद हुआ। वहीं, घटनास्थल की सघन तलाशी के दौरान एक और देशी कट्टा जमीन पर पड़ा मिला। पूछताछ के दौरान आरोपी कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया। इसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर थाने लाया गया।
एफआईआर दर्ज, जांच जारी
इस संबंध में नीमचक बथानी थाना कांड संख्या – 203/25, दिनांक 04.10.2025 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी कर रही है। साथ ही, गिरफ्तार युवक का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।
गया पुलिस का संदेश
गया पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध हथियार रखने वालों और हथियार तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ऐसे तत्वों की पहचान कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
Leave a Reply