फतेहपुर: अंग्रेजी शराब से लदा ई-रिक्शा जब्त, तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार

फतेहपुर थाना क्षेत्र के जम्हेता मोड़ के समीप रविवार को फतेहपुर पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ चलाए गए अभियान में अंग्रेजी शराब समेत ई-रिक्शा को जब्त किया। पुलिस कार्रवाई के दौरान ई- रिक्शा चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एएसआइ चंदेश्वर गुप्ता के नेतृत्व में फतेहपुर पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान ही सुचना मिली कि झारखंड से ई-रिक्शा के माध्यम से फतेहपुर शराब तस्करों के द्वारा शराब लाया जा रहा है। सुचना मिलते ही पुलिस टीम ने वाहन जांच शुरू कर दिया। इस दौरान एक ई-रिक्शा चालक पुलिस को देखकर वाहन को सड़क पर ही छोड़कर भागने लगा। पुलिस जवानों के द्वारा पकड़ने के लिए पीछा किया गया, पर वह भाग गया। मौके पर ही वाहन की जांच किया गया तो यात्री सीट के नीचे अंग्रेजी शराब की कई बोतल बरामद किया गया। शराब मिलते ही पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया। थाना प्रभारी मोहन कुमार ने बताया कि ई-रिक्शा पर 750एमएल के पंद्रह बोतल एवं 375एमएल के 12 बोतल बरामद किया गया है। वहीं पुलिस शराब तस्कर का पता लगाने का प्रयास कर रही है।