
गया जी जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भुसुंडा गांव में विजयादशमी के दिन पूजा पंडाल के पास एक युवक की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई, जबकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज कुछ ही घंटों में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
सूत्रों के अनुसार, 03 अक्टूबर की शाम पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम भुसुंडा में पूजा पंडाल के पास एक व्यक्ति को गोली मार दी गई है। सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष और वजीरगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल को सील कर शव को पोस्टमार्टम के लिए ANMCH, गया भेजा गया।
मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, गया के निर्देश पर एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया, जिसमें मुफस्सिल थाना की पुलिस टीम के साथ-साथ FSL (फॉरेंसिक) एवं तकनीकी विशेषज्ञों को भी शामिल किया गया। टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर त्वरित जांच शुरू कर दी।
तीन गिरफ्तार, मोटरसाइकिल बरामद
तकनीकी निगरानी और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने हत्या में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो युवक — करण कुमार उर्फ जगदीप कुमार और कुलदीप पासवान शामिल हैं, दोनों ग्राम भुसुंडा निवासी हैं। इनके अलावा एक महिला अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि मृतक से उनका पूर्व में चाउमिन खाने को लेकर विवाद हुआ था। उसी रंजिश के चलते उन्होंने इस हत्या की साजिश रची और वारदात को अंजाम दिया।
घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया गया है, जिसे आरोपी फरार होने के लिए इस्तेमाल कर रहे थे।
अन्य आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस अब गिरफ्तार अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है। वहीं, इस कांड से जुड़े अन्य फरार आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
गया पुलिस की कार्रवाई की सराहना
इस त्वरित कार्रवाई के लिए गया पुलिस की सराहना की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की सक्रियता से इलाके में अपराधियों में डर का माहौल बना है।
गया पुलिस ने स्पष्ट किया है कि किसी भी सूरत में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और पूरे मामले की गहराई से जांच कर न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।
Leave a Reply